
लखनऊ, 25 जुलाई 2025:
यूपी शासन ने निलंबित चल रहे राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर केशवलाल को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। वहीं आलोक कुमार व वीना कुमारी मीना को अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही जिलों में प्रशिक्षण ले रहे 19 आईएएस को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती दी गई है।
शासन ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए कई साल से सस्पेंड चल रहे राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 केशव लाल को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। इनके खिलाफ राज्य कर के मामलों में गड़बड़ी पाए जाने पर ये कार्रवाई की गई है।इसके अलावा आलोक कुमार और वीना कुमारी मीना को अपर मुख्य सचिव बनाया गया है
इसके अलावा शासन ने विभिन्न जिलों में ट्रेनिंग ले रहे 2023 बैच के 19 आईएएस अधिकारियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती दे दी है। ये अधिकारी वर्तमान में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात थे। नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश में सहायक कलेक्टर लखनऊ गुंजिता अग्रवाल को बाराबंकी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर भेजा गया है। वहीं बाराबंकी में सहायक कलेक्टर रहीं काव्या सी को इटावा में इसी पद की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी प्रकार जौनपुर की सहायक कलेक्टर इशिता किशोर को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बरेली, कन्नौज की सहायक कलेक्टर स्मृति मिश्रा को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बिजनौर, सहायक कलेक्टर अयोध्या स्वाति शर्मा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आगरा, सहायक कलेक्टर गोरखपुर शिशिर कुमार सिंह को अलीगढ़, सहायक कलेक्टर सुलतानपुर वैशाली को कन्नौज में तैनाती दी गई है। मेरठ में तैनात प्रतीक्षा सिंह को अंबेडकरनगर और मुजफ्फरनगर में तैनात थामिनी एम.दास को सीतापुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर नई तैनाती दी गई है।
इसके अलावा सहायक कलेक्टर सीतापुर नितिन सिंह को वाराणसी, सहायक कलेक्टर प्रयागराज अनुभव सिंह को कानपुर नगर, वाराणसी के सहायक कलेक्टर साई आश्रित शाखमुरी को बदायूं, सहायक कलेक्टर मेरठ नारायणी भाटिया को हरदोई, सहायक कलेक्टर फर्रूखाबाद महेन्द्र सिंह को मीरजापुर, मुजफफरनगर के सहायक कलेक्टर चलुवराजु आर को लखीमपुर खीरी का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी के दीपक सिंघनवाल को गाजियाबाद, अलीगढ़ के साहिल कुमार को लखनऊ, मथुरा के रिंकू सिंह राही को शाहजहांपुर, प्रयागराज की भारती मीणा को प्रयागराज में ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है।