
सीतामढ़ी,21 जनवरी 2025
सीतामढ़ी जिले के पुपरी अनुमंडल में नाला निर्माण के कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है। स्थानीय निवासी सोनू कुमार ने डीएम को आवेदन देकर बताया कि 58 लाख रुपये की लागत से बन रहे नाले में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संवेदक ने निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया है, जैसे 4 नंबर की ईंट की बजाय 9 इंच पर छड़ लगाना और गलत प्रकार की स्टोन चिप्स का इस्तेमाल करना। इस तरह की लापरवाही से गुणवत्तापूर्ण काम होना मुश्किल है।
विभागीय कनीय अभियंता विजय कुमार शर्मा ने मामले की जांच की पुष्टि करते हुए कहा कि त्रुटियां पाई गईं हैं और कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने भी इस पर संज्ञान लिया है और संवेदक को सुधार की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर कार्य में सुधार नहीं हुआ तो भुगतान रोकने की कार्रवाई की जाएगी।