
तिरुवनंतपुरम, 20 जुलाई 2025
केरल कांग्रेस में एक बार फिर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री के. मुरलीधरन ने पार्टी के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब तक वह राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपने विचार नहीं बदलते, उन्हें पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा। मुरलीधरन ने साफ तौर पर कहा, “अब वह हमारे साथ नहीं हैं।”
यह बयान शशि थरूर द्वारा हाल ही में दिए गए उस वक्तव्य के बाद आया है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए केंद्र सरकार और सेना के रुख का समर्थन किया था। थरूर ने कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि देश की सुरक्षा से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है और वह इस पर अपनी राय से पीछे नहीं हटेंगे, चाहे पार्टी के भीतर उन्हें आलोचना ही क्यों न झेलनी पड़े।
मुरलीधरन ने मीडिया से बातचीत में कहा, “जब तक थरूर अपने विचार नहीं बदलते, उन्हें कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। अब वह हमारे साथ नहीं हैं, इसलिए उन्हें बाहर करने की भी ज़रूरत नहीं है।”
कांग्रेस के भीतर थरूर को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उनके बयानों से पार्टी का एक वर्ग असहज महसूस कर रहा है। मुरलीधरन पहले भी थरूर पर निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने हाल ही में उस सर्वेक्षण पर भी आपत्ति जताई थी जिसमें थरूर को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे लोकप्रिय चेहरा बताया गया था। इसके अलावा, उन्होंने इंदिरा गांधी की आलोचना करने वाले थरूर के लेख को भी पार्टी विरोधी करार दिया था।
हालांकि कांग्रेस नेतृत्व ने थरूर के खिलाफ अभी तक कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं की है, लेकिन मुरलीधरन के तीखे तेवर यह इशारा देते हैं कि पार्टी में विचारधारा, नेतृत्व और महत्वाकांक्षाओं को लेकर गहरा असंतोष मौजूद है।