
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर 14 जुलाई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में सोमवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर वारणसी में दर्ज हुए मुकदमे का विरोध कर रहे थे। इस सम्बंध में एक ज्ञापन भी दिया गया।
कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने से पूर्व कांग्रेसियों ने एक सभा कर कहा कि अजय राय वाराणसी में गत 10 जुलाई को जलभराव, खराब सीवर व्यवस्था और कांवड़ यात्रियों की समस्याओं को लेकर पदयात्रा कर रहे थे। इसी बात पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत 10 कार्यकर्ताओं पर काशी के सिंगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। काशी में आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है। सावन के पवित्र माह में भी श्रद्धालुओं की सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार केवल विकास का दावा करती है।
कांग्रेस नेताओं ने गवर्नर से मांग की कि वे सरकार को फर्जी एफआईआर रद्द करने का निर्देश दें। साथ ही श्रावण माह में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था करने का आदेश दें। जनप्रतिनिधियों का काम जनता की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान खींचना है, लेकिन सरकार इसके लिए दमनात्मक कार्रवाई कर रही है






