
लखनऊ, 21 अप्रैल 2025:
यूपी एटीएस ने रक्षा प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे संभल के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। मॉड्यूल से जुड़े हैंडलर और अन्य सक्रिय सदस्यों की तलाश में एटीएस की टीमें यूपी और बिहार में लगातार छापेमारी कर रही हैं।
सिग्नल ऐप पर बनाया “अल मौत उल हिंद” नामक ग्रुप
अब तक पकड़े गए युवकों से पूछताछ में सामने आया है कि वे ‘सिग्नल’ मोबाइल ऐप पर बने “अल मौत उल हिंद” नामक ग्रुप से जुड़े थे। इस ग्रुप में आतंकवादी हमलों की ट्रेनिंग से जुड़े वीडियो साझा किए जाते थे। मुरादाबाद यूनिट की तहरीर पर राजधानी लखनऊ स्थित एटीएस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
संदिग्ध युवकों के खिलाफ एटीएस ने दर्ज किया केस
सूत्रों के अनुसार एटीएस ने पूछताछ के बाद दो नाबालिग युवकों को छोड़ दिया है, हालांकि उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस ग्रुप से देशभर के करीब 100 से अधिक युवक जुड़े थे।
सोशल मीडिया पर सक्रियता, फिलिस्तीनी युवाओं को भी जोड़ा
एटीएस को पता चला है कि “अल मौत उल हिंद” की तर्ज पर व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर भी कई ग्रुप बनाए गए थे, जिनमें न केवल भारत, बल्कि फिलिस्तीन के युवाओं को भी जोड़ा जा रहा था। इन प्लेटफॉर्म्स पर भारत और इजराइल में मुस्लिम समुदाय के उत्पीड़न की बात कहकर युवाओं को भड़काने का प्रयास किया जा रहा था।
हिंदूवादी नेताओं को निशाना बनाने की साजिश
एटीएस की हिरासत में आए युवकों ने पूछताछ में बताया कि उनकी योजना कुछ कट्टर हिंदूवादी संगठनों के प्रमुख नेताओं को निशाना बनाने की थी। हालांकि अभी इन नेताओं के नाम उजागर नहीं किए गए हैं।
संभल हिंसा के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क
गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले संभल में हुई हिंसा के बाद से खुफिया एजेंसियां लगातार जिले पर नजर बनाए हुए थीं। इसी दौरान कुछ युवकों की सोशल मीडिया गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं, जिसके बाद एटीएस ने कार्रवाई शुरू की। फिलहाल एटीएस इस मॉड्यूल से जुड़े युवकों से पूछताछ कर रही है और जल्द बड़ा खुलासा होने की संभावना है।






