Uttar Pradesh

सम्राट मिहिर भोज के जयंती समारोह पर विवाद… आयोजन रोका, मुखिया गुर्जर हिरासत में

अनमोल शर्मा

मेरठ, 26 अगस्त 2025 :

यूपी के मेरठ जिले में मंगलवार को सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर समारोह के आयोजन को लेकर तनाव भरा माहौल बना रहा। कार्यक्रम का एलान करने वाले पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर व आयोजक आकाश गुर्जर समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई पर मुखिया ने राजपूत व गुर्जर समाज मे भेदभाव का आरोप लगाते हुए 25 सितम्बर को बड़ा आंदोलन करने का एलान किया।

मंगलवार की सुबह से ही मवाना में और मेरठ शहर में चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय व कमिश्नरी चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। बता दें कि पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर ने सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर पहली दफा कार्यक्रम के आयोजन का एलान किया था। इसी वजह से आयोजक आकाश गुर्जर ने मवाना में बड़ा महादेव मंदिर से तहसील तिराहा तक मंगलवार को यात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी।

मुखिया गुर्जर कमिश्नरी चौराहे से यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे। विवाद की आशंका के चलते प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद गुर्जर समाज के लोग यात्रा निकालने पर अड़े थे। पुलिस ने मंगलवार को मवाना से आकाश गुर्जर को उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुखिया गुर्जर धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा चौधरी विश्वविद्यालय पर एकत्र कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

इस दौरान मीडिया से रूबरू होकर पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमने डीएम से कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी। उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि सम्राट मिहिर भोज को लेकर विवाद है तो हमने उनको आरटीआई दिखाई और बताया कि सम्राट मिहिर भोज ने 836 ईसवी से 885 ईसवी तक अखंड भारत पर राज्य किया। सरकारी पाठ्यक्रम में भी यही दर्ज है। हमारा राजकाज में साझा नही है लोकतंत्र में हम कहीं नहीं हैं। हम केवल पूर्वजों की दी हुई लाठी की ताकत पर जिंदा हैं। हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे। 25 सितम्बर को बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button