CricketSports

लगातार 5 हार के बाद CSK प्लेऑफ की रेस से बाहर? अब भी बाकी है उम्मीद की किरण

चेन्नई | 12 अप्रैल 2025

आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अब तक बेहद खराब रहा है। सीजन के पहले मुकाबले में जीत के बाद टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है, जिसमें तीन हार घरेलू मैदान चेपॉक पर भी शामिल हैं। इसके चलते CSK का प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल लग रहा है। हालांकि टीम अभी पूरी तरह रेस से बाहर नहीं हुई है।

अब तक खेले गए छह मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज कर पाई CSK फिलहाल 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। उसका नेट रन रेट -1.554 है, जो स्थिति को और चिंताजनक बनाता है। बावजूद इसके, टीम के पास लीग स्टेज के आठ मुकाबले बाकी हैं और अगर वो यहां से शानदार वापसी करती है, तो संभावनाएं अब भी जिंदा हैं।

आईपीएल इतिहास में अब तक सिर्फ एक बार ऐसा करिश्मा देखने को मिला है जब किसी टीम ने शुरुआती 6 में से 5 मैच हारकर भी न सिर्फ प्लेऑफ में जगह बनाई बल्कि खिताब भी अपने नाम किया। यह चमत्कार साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने किया था।

CSK के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने टीम पर भरोसा जताते हुए कहा, “हम अभी हार नहीं मान रहे हैं। टूर्नामेंट लंबा है और गति किसी भी वक्त बदल सकती है। हम जानते हैं कि फिलहाल हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे, लेकिन यह भी सच है कि तस्वीर बदल सकती है।”

चेन्नई की टीम अगर 2015 की मुंबई इंडियंस से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ती है, तो आने वाले मैचों में एक शानदार वापसी की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन इसके लिए उसे हर मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button