Barabanki City

फेसबुक पर महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट से साइबर फ्रॉड… फाइनेंस कंपनी के अफसर से 34 लाख ठगे

दस हजार पर दो हजार मुनाफा देकर डेढ़ महीने में किया खेल, USDT (क्रिप्टोकरेंसी) ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा देकर महिला और उसके साथी ने हड़पे लाखों रुपये, कोतवाली शहर में दर्ज कराई गई शिकायत

बाराबंकी, 17 जनवरी 2026:

सोशल मीडिया पर दोस्ती के नाम पर एक बड़ी ठगी को अंजाम दिया गया। एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले अधिकारी से ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर करीब 34 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत नगर कोतवाली में दर्ज कराई है।

पीड़ित राकेश कुमार जिला मुख्यालय पर एलआईसी बिल्डिंग के निकट फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हैं। उसी के मुताबिक करीब डेढ़ महीने पहले उन्हें फेसबुक पर आरोही मिश्रा नाम की महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। बातचीत के दौरान महिला ने खुद को कर्नाटक में फैशन डिजाइनिंग स्टूडियो चलाने वाली बताया और साथ ही (United States Dollar Tether) USDT ट्रेडिंग से रोजाना मुनाफा कमाने का दावा किया। बता दें कि यूएसडीटी क्रिप्टोकरेंसी में स्थिरता बनाये रखने के लिए स्टेबलकॉइन भी कहा जाता है।

महिला ने राकेश को अपने साथी राहुल ठाकरे से मिलवाया, जिसने खुद को सीनियर फॉरेन ट्रेडिंग कंसल्टेंट बताया। राहुल ने कहा कि वह ऑनलाइन USDT मार्केट में निवेश का तरीका सिखाएगा औ मुनाफे का 30 प्रतिशत कमीशन लेगा। राकेश ने शुरुआत में 10 हजार रुपये लगाए, जिसमें उन्हें 2 हजार रुपये का फायदा हुआ। इसके बाद 50 हजार और फिर एक लाख रुपये का निवेश कराया गया। शुरुआती दिनों में लगातार मुनाफा दिखाया गया, जिससे राकेश का भरोसा बढ़ता चला गया।

WhatsApp Image 2026-01-17 at 8.07.26 AM

कुछ ही दिनों में उनसे लाखों रुपये लगवाए गए। हर बार मुनाफा दिखाया जाता रहा और कमीशन के नाम पर अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर कराई जाती रही। देखते ही देखते राकेश ने करीब 34 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए। जब राकेश ने अपना USDT बेचकर रकम निकालने की कोशिश की, तो सिस्टम में एरर आने लगा। इस बारे में पूछने पर राहुल ने कहा कि अभी कॉन्ट्रैक्ट पूरा नहीं हुआ है और पहले 31 लाख रुपये और जमा करने होंगे, तभी रकम निकलेगी।

इसके बाद मूल रूप से जगदीशपुरा आगरा निवासिबराकेश को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने कई बार पैसे वापस मांगने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने साफ कह दिया कि बिना और भुगतान किए रकम नहीं मिलेगी। पीड़ित ने 15 जनवरी 2026 को नगर कोतवाली में लिखित शिकायत देकर महिला और उसके साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button