बाराबंकी, 15 जनवरी 2026:
शेयर मार्केट में भारी मुनाफे का झांसा देकर 16 लाख की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। फ्रॉड शहर की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले राज बहादुर वर्मा के साथ हुआ है। उन्हें 60 लाख रुपये से अधिक मुनाफे का लालच दिया गया था। राज बहादुर सीतापुर जिले में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं।
आवास विकास कालोनी के सेक्टर चार में रहने वाले राज बहादुर वर्मा के अनुसार, उन्हें एक कथित “Kotak Learning and Communication Group” नामक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया, जहां शेयर बाजार में 5 से 20 प्रतिशत तक मुनाफे का दावा किया गया। ग्रुप में मौजूद लोगों ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए निवेश के लिए प्रेरित किया।

इस पूरे मामले में एक महिला कंगना शर्मा को कंपनी की असिस्टेंट बताया गया, जबकि कंपनी का संचालक श्रीपाल शाह बताया गया। दोनों ने अलग-अलग माध्यमों से पीड़ित से संपर्क कर निवेश के लिए रकम जमा करवाई। अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच पीड़ित ने अपने एसबीआई बैंक खाते से कई किस्तों में करीब 16 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए।
ठगों ने भरोसा दिलाने के लिए एक कंपनी के आईपीओ में 19,000 शेयर अलॉट होने का दावा किया और करीब 10 लाख रुपये जमा कराए। बाद में इन शेयरों की कीमत लगभग 22 लाख रुपये बताई गई। धीरे-धीरे पीड़ित के अकाउंट में कुल निवेश की वैल्यू बढ़कर 60,83,754 रुपये दिखाई गई। जब उसने मुनाफे की रकम निकालने की मांग की तो टालमटोल शुरू हो गई। इसके बाद 4 दिसंबर से व्हाट्सएप कॉल और मैसेज पूरी तरह बंद हो गए।
ठगी का एहसास होने पर राज बहादुर वर्मा ने साइबर सेल में शिकायत दी, जिसके आधार पर कंगना शर्मा और श्रीपाल शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।साइबर पुलिस बैंक ट्रांजैक्शन, फर्जी निवेश प्लेटफॉर्म और पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।






