
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 15 जून 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में एक दलित महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उसका शव घर के भीतर चारपाई पर पड़ा मिला। पेशे से बुनकर पति की मौत के बाद बुनाई के सहारे वो अपना जीवन यापन करती थी। घटनास्थल पर संघर्ष के निशान मिले हैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज जुटाने शुरू कर दिए हैं।

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में रहने वाले गंगाराम की मृत्यु एक साल पहले हो चुकी थी। इसके बाद उसकी पत्नी राधा (45) अकेले ही घर मे रहती थी। पति-पत्नी पेशे से बुनकर थे इसलिए अब राधा अकेले रहकर बुनाई का काम करती थी। ग्रामीणों ने बताया कि वह कम बोलने वाली और मेहनती महिला थी, जो अपने काम में मगन रहती थी। रविवार सुबह पड़ोसी ने राधा के घर का दरवाजा खुला देखा, तो अंदर का मंजर देखकर तुरंत गांव वालों को इकट्ठा किया और पुलिस को खबर दी।
पुलिस को घटनास्थल पर टूटी चूड़ियां, बिखरा सामान और महिला के शरीर पर गहरे जख्म मिले। गले, हाथ और पैरों पर धारदार हथियार के निशान साफ तौर पर हत्या से पहले हुए संघर्ष की गवाही दे रहे थे। मिर्जामुराद थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गांव वालों और राधा के परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं हत्या के पीछे संपत्ति विवाद या पुरानी रंजिश तो नहीं।घटना के बाद गणेशपुर गांव में सन्नाटा पसरा है।






