Uttar Pradesh

दलित का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया, धमकी से मचा हंगामा

फतेहपुर,29 दिसंबर 2024

फतेहपुर जिले के बहलोलपुर ऐलई गांव में एक दलित युवक शिवबरन पासवान और उसके परिवार पर दबंगों ने हमला किया। गांव के रोहित दीक्षित ने शिवबरन से अपने घर में जबरन काम करने को कहा। मना करने पर उसने अपने 50-60 साथियों के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए शिवबरन और उसके परिवार से मारपीट की। आरोप है कि शिवबरन का सिर मुंडवाकर उसे पूरे गांव में घुमाया गया और धमकी दी गई कि अगर उसने उनकी बात नहीं मानी तो उसे गांव से निकाल दिया जाएगा।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद हंगामा मच गया। पुलिस की कार्रवाई न होने पर शनिवार को शिवबरन पासवान पासी कल्याण समिति के सैकड़ों लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा। डीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button