
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 8 मई 2025:
यूपी गोरखपुर के बसंतपुर इलाके में दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। मछली गली के पास स्थित एक हॉलमार्किंग सेंटर के कर्मचारी से बदमाशों ने 256 ग्राम सोने के जेवर लूट लिए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह घटना एक निजी हॉलमार्किंग सेंटर के कार्यरत समीर कुशवाहा के साथ हुई। वह स्थानीय सर्राफा दुकानों से जेवर लेकर सेंटर लौट रहा था। उसी दौरान एक युवक पैदल उसके पास आया और उसे जोर से धक्का देकर हाथ में रखा झोला छीन लिया। झोले में तीन अलग-अलग दुकानों से लिए गए सोने के गहने थे। झोला छीनने के बाद आरोपी कुछ दूरी पर खड़ी बाइक तक भागा, जहां उसके दो साथी पहले से उसका इंतजार कर रहे थे। तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही राजघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV कैमरों की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार फुटेज में साफ तौर पर लूट की घटना रिकॉर्ड हुई है, जिससे आरोपियों की पहचान में मदद मिल रही है। CO ओंकार दत्त तिवारी ने बताया कि फुटेज के आधार पर अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।






