
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 28 सितंबर 2025 :
यूपी के मिर्जापुर जिले की शहर कोतवाली में सिपाही के पद पर तैनात दीपिका गुप्ता को सामाजिक सेवाओं के लिए नेशनल यूथ अवार्ड मिला है। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उन्हें इसके साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस का सर्टिफिकेट भी दिया गया है।
बता दें कि नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (NIFAA) के रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया था। 22 से 25 सितंबर तक चले इस आयोजन में देश भर से युवाओं को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए चिन्हित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में यहां शहर कोतवाली में तैनात सिपाही दीपिका गुप्ता को रक्तदान व अन्य मानवीय कार्यों के लिए चयनित किया गया था।
मूल रूप से प्रतापगढ़ के मानिकपुर की रहने वालीं दीपिका को समारोह में यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड के साथ इंग्लैंड की वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस संस्था द्वारा प्रोत्साहन सर्टिफिकेट भी दिया गया। समारोह का उद्घाटन मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मवीर गोखुल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक शिव खेड़ा, जापान और रूस के प्रतिनिधि, कई पद्मश्री से सम्मानित हस्तियां शामिल हुईं।
निफा के संस्थापक अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अश्वनी शेट्टी ने सभी युवाओं को बधाई दी। सम्मान प्राप्त करने के बाद दीपिका गुप्ता ने कहा “यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि उन सभी साथियों की है, जिन्होंने निरंतर सहयोग, विश्वास और प्रेरणा देकर इस मानव सेवा यात्रा को आगे बढ़ाया।”