देहरादून, 13 मार्च 2025
देहरादून में एक तेज रफ्तार मर्सिडीज की टक्कर से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ नंबर प्लेट वाली मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 400 ने रात करीब आठ बजे उत्तरांचल अस्पताल के पास चार श्रमिकों और दो पहिया वाहन पर सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी।
मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्री सिंह ने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी मंशाराम (30) और रंजीत (35) के रूप में हुई है, जबकि अन्य दो की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि स्कूटर पर सवार दो व्यक्तियों – धनीराम और मोहम्मद शाकिब – के पैर में चोटें आईं हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार बरामद कर ली गई है और आरोपियों की तलाश के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं।