
देहरादून, 1 मई 2025:
देहरादून पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली के 6 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 33 हजार रुपये की नकदी, 17 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस को गिरफ्तार सट्टेबाजों के बैंक खातों में करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है, जिसके बाद संबंधित बैंक खातों को सीज कर दिया गया है।
5 लाख से अधिक कैश बरामद, दुबई से संचालित था सट्टा
एसएसपी देहरादून अजय सिंह को सट्टेबाजी की सूचना मिलने पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने राजपुर क्षेत्र के कोजी नेस्ट होम स्टे (निकट जीआरडी कॉलेज) स्थित एक फ्लैट में दबिश देकर यह कार्रवाई की। पुलिस जांच में सामने आया कि सट्टेबाज दिल्ली से आकर देहरादून में फ्लैट किराए पर लेकर आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। यह सट्टा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा था।
प्रतिबंधित एप का उपयोग कर भेजते थे ग्राहकों को लिंक
पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रतिबंधित एप्स का उपयोग कर ग्राहकों को लिंक भेजते थे। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नंबर मिलता था, जिसे व्हाट्सएप से जोड़कर ग्राहक का संपर्क स्थापित किया जाता था। फिर ग्राहक को बैंक डिटेल्स दी जाती थी, जिसमें पैसे जमा कराने के बाद उनकी आईडी और पासवर्ड तैयार किए जाते थे। इसके बाद ग्राहक गूगल क्रोम से संबंधित वेबसाइट खोलकर सट्टा खेलते थे। सट्टा जीतने पर आरोपी व्हाट्सएप के जरिए उनसे संपर्क कराते और ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर रकम ट्रांसफर की जाती थी। नकद चाहने वाले ग्राहक सीधे उनसे आकर पैसे ले जाते थे।
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच पर लगा रहे थे सट्टा
गिरफ्तारी के वक्त सट्टेबाज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में चेतन शर्मा निवासी अरूणा नगर मजनू का टीला थाना सिविल लाइन जनपद नॉर्थ दिल्ली, शक्ति सिंह निवासी फर्स्ट फ्लोर बैंक साइड केवल पार्क एक्सटेंशन आजादपुर थाना आदर्श नगर नॉर्थ दिल्ली, धीरज शर्मा निवासी खजूरी खास जमुनापार थाना खजूरी जिला नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, निशांत निवासी नवाड़ा हाउसिंग कंपलेक्स द्वारिका मोड़ मेट्रो स्टेशन दिल्ली, करण निवासी संतनगर थाना करोल बाग दिल्ली, सोहन सिंह निवासी विकासपुरी कृषि अपार्टमेंट थाना विकासपुरी दिल्ली शामिल हैं।