Uttrakhand

देहरादून : सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मिलेगी मजबूती, 17 नई राशन दुकानें आवंटित, 12 के टेंडर जारी

देहरादून, 13 अगस्त 2025:

उत्तराखंड के देहरादून में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। डीएम सविन बंसल ने वर्षों से लंबित पड़ी फाइलों को आगे बढ़ाते हुए सरकारी सस्ते गल्ले की नई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की है।

इन्वेस्ट उत्तराखंड पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित आवेदनों पर चयन समिति की संस्तुति के आधार पर 17 नई उचित दर राशन की दुकानें आवंटित की गई हैं। 12 और नई दुकानों के लिए टेंडर जारी किए गए हैं।

डीएम के मुताबिक उचित दर विक्रेताओं की मृत्यु, त्यागपत्र तथा बढ़ती आबादी के चलते मौजूदा दुकानों पर उपभोक्ताओं का अत्यधिक भार पड़ रहा था। नई दुकानों के खुलने से भीड़भाड़ कम होगी और राशन वितरण में पारदर्शिता बढ़ेगी।

नई दुकानों के लिए जिन क्षेत्रों में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, उनमें नगर निगम देहरादून के डालनवाला क्षेत्र अंतर्गत दून विहार जाखन, कनाट प्लेस चुक्खुवाला, मियावाला क्षेत्र के बालावाला, मोहकमपुर, ब्रहमणवाला, रायपुर प्रथम डांडा लखौंड (खुदानेवाला), नगर पालिका मसूरी के बार्लोगंज, तथा नगर निगम ऋषिकेश के अम्बेडकर चौक, अद्वैतानन्द मार्ग, मुखर्जी चौक, इन्द्रा नगर और आशुतोष नगर शामिल हैं।

प्रशासन का कहना है कि यह कदम जनसुलभता बढ़ाने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम सुधार साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button