National

दिल्ली ब्लास्ट : आतंकी मॉड्यूल से जुड़े पुलवामा के डॉ. उमर ने विस्फोटक से भरी कार में खुद को उड़ाया?

पुष्टि के लिए होगी डीएनए जांच, दिल्ली में एक होटल से कई संदिग्ध और कार देने वाला हिरासत में, धमाके में अब तक नौ लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि

नई दिल्ली, 11 नवंबर 2025:

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके की जांच आगे बढ़ने के साथ नए खुलासे हो रहे हैं। शुरुआती जांच में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह आईईडी (IED) धमाका था। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। जांच के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े पुलवामा निवासी डॉ. मोहम्मद उमर ने विस्फोटकों से भरी कार में खुद को उड़ा लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हमला आत्मघाती हो सकता है। इस बात की पुष्टि के लिए उमर की डीएनए जांच कराई जा रही है। कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में उमर की मां और दो भाइयों को डीएनए सैंपल के लिए हिरासत में लिया है।

इसी सिलसिले में कार मालिक पुलवामा निवासी तारिक
को भी हिरासत में लिए जाने की खबर है। बताया गया है कि तारिक ने ही उमर को धमाके में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की हुंडई i20 कार दी थी। माना जा रहा है कि अपने साथी डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद उमर ने पकड़े जाने के डर से यह धमाका किया।

WhatsApp Image 2025-11-11 at 1.11.22 PM
Delhi Bomb Blast Dr Umar Linked to Terror Module

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह पहाड़गंज के एक होटल से चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस को एक CCTV फुटेज भी मिला है, जिसमें एक काले मास्क वाला व्यक्ति मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में खड़ी i20 कार में लगभग तीन घंटे तक बैठा नजर आ रहा है।उस व्यक्ति के डॉ. मोहम्मद उमर होने की संभावना है।

हालांकि, जांचकर्ताओं को हैरानी है कि मौके से आरडीएक्स या स्प्लिंटर के इस्तेमाल जैसे साक्ष्य नहीं मिले हैं। एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि मृतकों के शरीर पर आईईडी विस्फोट जैसी सामान्य जलन या छर्रे के निशान नहीं हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि धमाके में किसी नए प्रकार के विस्फोटक या तकनीक का इस्तेमाल हुआ हो सकता है।

अब तक इस धमाके में 9 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है। नमें उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के 32 वर्षीय दिनेश मिश्रा और मेरठ निवासी मोहसिन (ई-रिक्शा चालक) भी शामिल हैं।

सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन के दो गेट और लाल किला परिसर को 13 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बीच स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, दिल्ली पुलिस आयुक्त और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button