नई दिल्ली | 20 जून 2025
दिल्ली की रहने वाली 20 वर्षीय छात्रा तान्या त्यागी की कनाडा में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है, जिससे उसके परिवार और जानने वालों में गहरा शोक फैल गया है। तान्या कनाडा के कैलगरी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं और 17 जून को उनकी मृत्यु हो गई। वैंकूवर स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मौत की वजह फिलहाल साफ नहीं है और स्थानीय प्रशासन जांच में जुटा है।
तान्या त्यागी का परिवार दिल्ली के विजय पार्क इलाके में रहता है। उनकी मौत की खबर आने के बाद से सोशल मीडिया पर भी संवेदनाओं की बाढ़ आ गई है। एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि तान्या की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, हालांकि इस दावे की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हो सकी है। पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की गई है कि तान्या का शव भारत लाने में सरकार सहायता करे।
भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बयान जारी करते हुए कहा है, “हम तान्या की मौत से गहरे दुखी हैं। स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और परिवार को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” इस बयान में छात्रा के दोस्तों और परिजनों के प्रति संवेदना भी जताई गई है।
मौत के कारण और हालात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं—जैसे कि तान्या की मौत किन परिस्थितियों में हुई, आसपास कौन था, और मौत का पता सबसे पहले किसे चला। इन सभी सवालों के जवाब जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ सकेंगे।
गौरतलब है कि विदेशों में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। इसी साल मार्च में अमेरिका की मूल निवासी भारतीय छात्रा सुदीक्षा कोणंकी डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां मनाने के दौरान लापता हो गई थीं, जो अब तक नहीं मिली हैं।
तान्या की मौत की जांच जारी है और परिवार को अंतिम शवदाह से पहले उनके शव को भारत लाने की प्रक्रिया में मदद की जा रही है।