
नई दिल्ली | 25 मई 2025
राजधानी दिल्ली में रातभर हुई तेज बारिश और आंधी-तूफान के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। कई इलाकों में जलभराव, डूबी हुई गाड़ियां और भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। इसके चलते विमान सेवाएं भी प्रभावित हुईं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस स्थिति को लेकर केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तीखी आलोचना करते हुए उसे ‘चार इंजन वाली नाकाम सरकार’ बताया।
AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर धौला कुआं, आईटीओ, दिल्ली कैंट और चाणक्यपुरी जैसे कई इलाकों की जलमग्न तस्वीरें साझा कीं। पोस्ट में कहा गया, “दिल्ली में थोड़ी सी बारिश क्या हुई, सड़कों पर झील बन गई। यह बीजेपी की चार खटारा इंजन सरकार की असफलता की कहानी है।” चाणक्यपुरी जैसे वीआईपी क्षेत्र, जहां कई देशों के दूतावास हैं, वहां भी पानी भरने को लेकर AAP ने सरकार पर तंज कसा।
पार्टी ने मिंटो ब्रिज की एक वीडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें एक कार और बस पानी में डूबी दिख रही हैं। AAP ने कहा कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री परवेश वर्मा ने यहां फोटोशूट कराया था, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया गया, जिसका नतीजा आज जनता भुगत रही है।
पूर्व शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी वीडियो साझा करते हुए लिखा कि यह वही जगह है जहां हर साल बारिश में यही हाल होता है और सरकार हर बार फेल होती है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे के बीच 81.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि हवाएं 82 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। इसके चलते कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए।
फिलहाल, बीजेपी की तरफ से AAP के आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है और जनता सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही है।






