
लखनऊ, 27 मार्च 2025:
सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा के बारे संसद में दिए गए बयान को लेकर घमासान जारी है। बयान के विरोध में बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा में सांसद के आवास पर हमला किया। इस घटना के विरोध में गुरुवार को लखनऊ में सपा और अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरे
आगरा की घटना के विरोध में गुरुवार को लखनऊ में सपा विधायक डॉ. पल्लवी पटेल के नेतृत्व में अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। परिवर्तन चौक स्थित डॉ. अंबेडकर प्रतिमा पर प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की ओर कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें मेट्रो स्टेशन के पास रोक लिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में तीखी झड़प हुई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने डॉ. पल्लवी पटेल समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
हजरतगंज में सपा छात्र सभा ने किया प्रदर्शन
इससे पहले सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार पर दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया।