एमएम खान
निगोहा (लखनऊ), 7 जनवरी 2026:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निगोहा इलाके में एसएनटी ग्राउंड पर आज आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर होने वाले ऐसे खेल आयोजन युवाओं के लिए बेहद लाभकारी हैं। इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और खेल संस्कृति को मजबूती मिलती है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने टूर्नामेंट के आयोजक सुरेन्द्र दीक्षित की सराहना करते हुए कहा कि गांव में इस तरह के सफल आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं। उन्होंने निगोहा में स्टेडियम निर्माण का आश्वासन देते हुए कहा कि इसके लिए वे स्वयं विभागीय मंत्री से बातचीत कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे। thehohalla news

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसी उद्देश्य से ब्लॉक और गांव स्तर पर खेल मैदानों के निर्माण और उनके विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा को निखार सकें।
उपमुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है।उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रवीण अवस्थी, नागेश्वर द्विवेदी, अशोक तिवारी, अभिषेक तिवारी, जावेंद्र तिवारी, मायाराम और अंशुल त्रिवेदी उपस्थित रहे।






