अंशुल मौर्य
वाराणसी, 25 मई 2025
वाराणसी की गलियों से विदेशों तक अपने जायके की धूम मचाने वाला लंगड़ा आम अचानक सुर्खियों में आ गया। हुआ यूं कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ठेले पर रुके, ठेले पर रखा पूरा आम आठ हजार में खरीदा गया फिर राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत सभी लोगों ने छककर आम की दावत उड़ाई।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य वाराणसी की सैर पर निकले, तो उनकी नजर पड़ी संतोष सोनकर के आम के ठेले पर। संतोष से पूछा, “कौन सा आम है?” जवाब मिला, “काशी का फेमस लंगड़ा आम, साहब!” बस, एक आम चखा और स्वाद ने ऐसा जादू किया कि पूरे ठेले का सौदा कर डाला। 70 किलो आम, 8 हजार रुपये में! न सिर्फ खुद खाया, बल्कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और काशी के मेयर अशोक तिवारी के साथ भी बांटा।
संतोष सोनकर के लिए तो यह दिन किसी उत्सव से कम नहीं था। एक हजार का सीधा मुनाफा हुआ, मंत्री जी ने मिठाई दी और पीठ भी थपथपाई,” संतोष ने खुशी से कहा। एक साधारण ठेले वाला उस दिन स्टार बन गया। लंगड़ा आम सिर्फ एक फल नहीं, काशी की शान है। 2023 में इसे GI टैग मिला, जो इसकी अनूठी पहचान और गुणवत्ता का प्रमाण है। 300 साल पुराने इतिहास वाला यह आम अपने रसीले, मीठे और हल्के खट्टे स्वाद के लिए मशहूर है। काशी का यह खास आम अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा। यह अमेरिका, ब्रिटेन और खाड़ी देशों में भी धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया पर भी लंगड़ा आम स्टार बन चुका है, जहां लोग इसके स्वाद की तारीफ करते नहीं थकते।