
अनमोल शर्मा
मेरठ, 9 जुलाई 2025:
यूपी के डिप्टी एसपी केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को मेरठ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जताई। बताया कि राज्य में आठ वर्षों में 210 करोड़ से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं। इस बार 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने “कांग्रेस मुक्त भारत और सपा-बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश” का संकल्प लिया है। उन्होंने दावा किया कि 2047 तक इन दलों के लिए देश और प्रदेश की राजनीति के दरवाजे बंद हो जाएंगे।
धर्मांतरण के मामलों को लेकर दिखाया कड़ा रुख
डिप्टी सीएम ने धर्मांतरण के मामलों को लेकर भी कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ‘छांगूर बाबा’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने धर्मांतरण की घटनाओं पर चिंता जताई और चेतावनी दी कि इस तरह के अपराधों के लिए जेल और कठोर कार्यवाही का रास्ता तय है।
कांवड़ यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयानों पर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव का वही संस्कार है, जिनके पिता (मुलायम सिंह यादव) ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी और जब वे खुद मुख्यमंत्री थे तब कांवड़ियों पर लाठियां बरसवाई थीं। हमारी सरकार में राम भक्तों और शिव भक्तों पर फूल बरसाए जाते हैं। यही संस्कार सपा को डुबो देंगे।”
उन्होंने कहा कि 2027 में 2017 की पुनरावृत्ति होगी और प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को पूरी तरह साफ कर देगी। अब जनता को न गुंडागर्दी चाहिए, न माफिया राज और न तुष्टिकरण की राजनीति, सिर्फ विकास चाहिए।
मंत्री नंद गोपाल नंदी द्वारा अफसरों के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र लिखने पर मौर्य ने कहा कि कोई भी मंत्री, विधायक या कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से किसी भी विषय पर बात कर सकता है। यदि कोई अधिकारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।
सपा सांसद एचटी हसन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मौर्य ने कहा कि कोई भी श्रद्धा को खंडित करने का प्रयास नहीं कर सकता। यदि कोई व्यक्ति नाम, जाति या धर्म की गलत जानकारी देता है, तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के बयान पर उन्होंने कहा कि वे हमारे गठबंधन के साथी हैं और उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही है। सरकार की मंशा है कि लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत न हों। यदि कोई व्यक्ति नेमप्लेट में गलत जानकारी देता है, तो पुलिस को सूचना दी जानी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान को पर्यावरण के अनुकूल भारत की दिशा में बड़ा कदम बताया और कहा कि हम “विष गुरु नहीं, विश्व गुरु” बनने की दिशा में अग्रसर हैं।






