लखनऊ, 9 जुलाई 2025:
यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बुधवार को राजधानी लखनऊ स्थित सूगामऊ (कुकरैल) वन क्षेत्र में पौधे लगाकर
‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, “प्रकृति और मां दोनों हमारा पोषण करती हैं। इनमें कोई अंतर नहीं है, मां ही प्रकृति है और प्रकृति ही मां। ऐसे में पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए आज ही हमें वृक्षारोपण करना होगा।”
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस पुनीत अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं और मिलकर एक स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण के निर्माण में योगदान दें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, उमेश द्विवेदी, विधायक ओपी श्रीवास्तव, लखनऊ के डीएम विशाख जी, डीएफओ सीतांशु पांडेय समेत कई लोग उपस्थित रहे।