Entertainment

टीवी पर देवी बनीं फलक और शफक नाज, असल जिंदगी में हैं बेहद ग्लैमरस

मुंबई, 2 जून 2025:
टीवी और फिल्मों में अक्सर कलाकार अपने अभिनय से हर तरह के किरदारों को जीवंत कर देते हैं, फिर चाहे वो किसी भी धर्म या पृष्ठभूमि से हों। ऐसी ही दो मुस्लिम बहनें हैं—फलक नाज और शफक नाज—जिन्होंने भारतीय टेलीविजन पर हिंदू देवी-देवताओं के किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया है। लेकिन असल जिंदगी में इन दोनों का ग्लैमरस अंदाज़ देखकर किसी की भी नजरें ठहर जाएंगी।

फलक और शफक दोनों ही “बिग बॉस ओटीटी सीजन 2” का हिस्सा रह चुकी हैं और टीवी इंडस्ट्री में लंबा सफर तय कर चुकी हैं। छोटी बहन फलक नाज बीते 12 वर्षों से टीवी में सक्रिय हैं। उन्होंने ‘सिया के राम लव कुश’ में देवकी का किरदार निभाया और ‘देवों के देव महादेव’ तथा ‘महाकाली: अंत ही आरंभ है’ जैसे धार्मिक शोज़ में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। खास बात यह है कि फलक कई बार देवी सरस्वती के किरदार में नजर आई हैं, जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। रियल लाइफ में फलक का ग्लैमरस अवतार उनके इंस्टाग्राम पर साफ झलकता है, जहां उन्हें 1.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

बड़ी बहन शफक नाज भी किसी से पीछे नहीं हैं। उन्होंने ‘महाभारत’ में कुंती का किरदार निभाया था और ‘महाकाली’ में वृंदा की भूमिका में नजर आई थीं। उनकी अदायगी ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। रियल लाइफ में शफक अपनी तस्वीरों और फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहती हैं।

धार्मिक किरदारों को पूरी गरिमा के साथ निभाने वाली ये दोनों बहनें यह साबित करती हैं कि अभिनय की दुनिया में धर्म दीवार नहीं बनता। एक कलाकार की पहचान उसकी प्रतिभा और समर्पण से होती है। टीवी की ये ‘देवियां’ रियल लाइफ में अपने स्टाइल और ग्लैमर से भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button