योगेंद्र मलिक
देहरादून, 2 जनवरी 2026:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आधुनिक बागवानी को बढ़ावा देने की शुरुआत अपने शासकीय आवास से की। उन्होंने परिवार के साथ परिसर में ट्यूलिप के विभिन्न किस्मों के बल्ब लगाए और लोगों को पुष्प खेती अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में ट्यूलिप सहित फूलों की खेती तेजी से स्वरोजगार का मजबूत जरिया बन रही है। प्रदेश की जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियां पुष्प उत्पादन के लिए बेहद अनुकूल हैं। इसी को देखते हुए किसानों को पारंपरिक खेती के साथ साथ व्यावसायिक पुष्प खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

सीएम धामी ने बताया कि कृषि और बागवानी को नई दिशा देने के लिए राज्य सरकार 1200 करोड़ रुपये की लागत से कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम कर रही है। इनमें नई सेब नीति, कीवी नीति, स्टेट मिलेट मिशन और ड्रैगन फ्रूट नीति शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत आधुनिक बागवानी को बढ़ावा दिया जा रहा है और किसानों को 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है, ताकि उनकी आय में स्थायी बढ़ोतरी हो सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें।






