देहरादून,14 नवंबर 2024
देहरादून में गुरुवार को श्री आदि केदारेश्वर और आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट विधिपूर्वक बंद कर दिए गए। रावल अमरनाथ नंबूदरी ने आदि केदारेश्वर को अन्नकूट चढ़ाया और शिवलिंग को पके चावलों से ढका। इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने पूजा-अर्चना की। 17 नवंबर को भगवान बदरीविशाल मंदिर के कपाट बंद होंगे।
पुजा-अर्चना के बाद आदिकेश्वर शिवलिंग को निर्वाण रूप में लाकर पुष्प और भस्म से ढका गया। श्री आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट दो बजे और आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट सवा दो बजे बंद किए गए। 13 नवंबर को श्री गणेश मंदिर के कपाट भी बंद हो गए थे। पंच पूजा के दूसरे दिन यह दोनों मंदिरों के कपाट बंद हुए। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि 15 नवंबर को पंच पूजा के तीसरे दिन वेद पुस्तकों की पूजा और वेद ऋचाओं का वाचन बंद होगा।