आजमगढ़,11 मार्च 2025
लोकसभा में आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने सरकार से पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह योजना कर्मचारियों और उनके परिवारों के भविष्य की सुरक्षा के लिए जरूरी है। वर्तमान पेंशन प्रणाली को नुकसानदायक बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे कर्मचारियों को स्थायी आर्थिक सुरक्षा नहीं मिल रही है।उन्होंने नई पेंशन योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें कर्मचारियों की कमाई को शेयर बाजार में निवेश करने की मजबूरी है, जो अस्थिर और जोखिमभरा है।
उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि कर्मचारी अपनी गाढ़ी कमाई को असुरक्षित निवेश में नहीं लगाना चाहते और लगातार इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के वादे को दोहराते हुए कहा कि अगर सपा की सरकार बनती है, तो पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू की जाएगी। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह कर्मचारियों की चिंताओं को गंभीरता से ले और उनके हितों की रक्षा के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करे।