प्रयागराज,27 जनवरी 2025
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जब यह खबर आई कि एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया जा रहा है, तो साधु-संतों ने इस पर आपत्ति जताई। बागेश्वर बाबा यानी धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि महामंडलेश्वर का टाइटल केवल उन संतों को मिलना चाहिए जिनमें सच्ची आत्मा और साधना हो। उन्होंने यह सवाल उठाया कि किसी बाहरी प्रभाव में आकर किसी को संत या महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है, जबकि वे खुद अभी तक महामंडलेश्वर नहीं बने हैं।
इससे पहले, ट्रांसजेंडर कथावाचक हिमांगी सखी और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी ममता के महामंडलेश्वर बनने पर आपत्ति जताई। रामदेव ने कहा कि साधु बनने के लिए कई वर्षों की साधना और तप की आवश्यकता होती है, और महामंडलेश्वर बनने के लिए यह एक बहुत बड़ा तत्व होता है, जिसे बिना योग्यतानुसार नहीं दिया जाना चाहिए।