Uttar Pradesh

नोएडा की दो सोसाइटियों के पानी में डायरिया बैक्टीरिया, सैकड़ों मरीज अस्पताल पहुंचे

ग्रेटर नोएडा,6 फरवरी 2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटियों में दूषित पानी पीने से सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं। अरिहंत आर्डेन में 100 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं, जबकि ईको विलेज 1 में स्वास्थ्य कैंप के दौरान 127 नए मरीज मिले। पानी की जांच रिपोर्ट में कॉलीफॉर्म बैक्टीरिया और ज्यादा टीडीएस पाया गया है। पंचशील हाइनिश और हवेलिया वैलेंसिया में भी कई लोग पेट दर्द, उल्टी और दस्त से परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

सोसायटी निवासी मजबूरी में पानी उबालकर पी रहे हैं और ब्रश करने तक के लिए उबला पानी इस्तेमाल कर रहे हैं। कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि कुछ घर पर इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कुछ इलाकों में हेल्थ कैंप लगाए हैं, लेकिन अब भी कई जगहों पर कैंप नहीं लगे हैं। ग्रेनो अथॉरिटी की ओर से पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और साफ होगी। इससे पहले भी क्षेत्र में दूषित पानी की समस्या सामने आ चुकी है, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button