
मुंबई, 19 जून 2025:
बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया की कानूनी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। मीठी नदी सफाई घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया था। दूसरे समन के बाद गुरुवार सुबह डिनो मोरिया ED के मुंबई स्थित कार्यालय पहुंच गए।
सूत्रों के अनुसार, डिनो मोरिया से इससे पहले भी तीन बार पूछताछ हो चुकी है—दो बार मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और एक बार ईडी ने उन्हें तलब किया था। इस बार की पूछताछ में ईडी ने डिनो से उनके कथित लेन-देन और घोटाले से जुड़े ठेकेदारों से संबंधों को लेकर सवाल किए। जांच एजेंसी को डिनो के बैंक खातों में संदिग्ध ट्रांजैक्शन के सबूत मिले हैं, जिनका संबंध घोटाले में शामिल ठेकेदारों से जोड़ा जा रहा है।
डिनो मोरिया पर आरोप है कि उनका नाम मीठी नदी डी-सिल्टिंग (गाद सफाई) प्रोजेक्ट में शामिल बिचौलियों और कॉन्ट्रैक्टर्स से जुड़ा है। इस परियोजना की शुरुआत 2005 में मुंबई बाढ़ के बाद की गई थी, लेकिन सालों से इसमें भ्रष्टाचार के आरोप सामने आते रहे हैं।
ED को यह भी संदेह है कि डिनो के भाई सेंटिनो मोरिया की भी भूमिका संदिग्ध है। दोनों भाइयों के नाम केतन कदम और जय जोशी जैसे आरोपियों के कॉल रिकॉर्ड्स में सामने आए हैं। इन्हीं सब वजहों से डिनो मोरिया को दोबारा समन जारी कर बुलाया गया।
इस मामले में BMC के कुछ अधिकारियों समेत कुल 8 लोगों को समन भेजा जा चुका है। हालांकि डिनो मोरिया की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि अगर जांच में पुख्ता सबूत मिलते हैं, तो अभिनेता की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
प्रवर्तन निदेशालय इस घोटाले में करीब ₹65 करोड़ के मनी ट्रेल की जांच कर रहा है, जिसमें बॉलीवुड और ठेकेदारों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।






