NationalPoliticsUttar Pradesh

जेपीसी की बैठक में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर चल रहा मंथन, पहला राउंड खत्म

लखनऊ, 21 जनवरी 2025:

यूपी की राजधानी में मंगलवार की सुबह वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक होटल मैरियट में शुरू हो गई है। बैठक में 31 सांसद-मंत्री और मुस्लिम धर्मगुरु भी शामिल हुए हैं। बैठक दो चरणों में होनी है।

जेपीसी की बैठक में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर अल्पसंख्यक मंत्रियों, बुद्धिजीवियों और पदाधिकारी से राय लेकर चर्चा की जा रही है। बैठक में जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल, सदस्य असदुद्दीन ओवैसी, अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मंत्री दानिश आजाद, जेपीसी सदस्य बृजलाल समेत अन्य लोग शामिल हुए हैं। दोपहर एक बजे बैठक का पहला राउंड खत्म हुआ। इसी के बाद बाहर निकले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा बिल पर किसकी क्या राय है इसी को लेकर चर्चा हो रही है। हालांकि कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जो वक्फ संपत्ति पर कब्जा किए हैं। सरकार की मंशा है कि कमजोरों को लाभ मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button