Uttar Pradesh

कड़ाके की ठंड से जिला पंचायत सदस्य व किसान की मौत

फतेहपुर,7 जनवरी 2025

फतेहपुर जिले में कड़ाके की ठंड और कोहरे ने कहर बरपा दिया है। पिछले 24 घंटे में ठंड के कारण जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता और किसान शिव कुमार निषाद की मौत हो गई। मनोज गुप्ता, जो ऐझी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य थे, लखनऊ में परिवार के साथ रहते थे और अक्सर गांव आते-जाते थे। रविवार को गांव से लौटने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि ठंड लगने के कारण उनकी हालत बिगड़ी थी।

वहीं, जहानाबाद थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के किसान शिव कुमार निषाद रविवार शाम खेत में पानी लगाने गए थे। घर लौटने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए उन्हें फतेहपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिवार ने बताया कि खेत में ठंड लगने के कारण उनकी मौत हुई। हालांकि, पुलिस ने ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button