
फतेहपुर,21 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल पर 50 लाख रुपये लेकर अहम पद दिलाने के गंभीर आरोप थे, जिनकी जांच में उन्हें दोषी पाया गया है। मामले की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंप दी गई है।
बांदा जिले के नाथ विहार कॉलोनी निवासी अजीत कुमार गुप्ता, जो भाजपा के बुंदेलखंड-कानपुर क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री रह चुके हैं, ने शिकायत की थी कि मुखलाल पाल ने उनसे 50 लाख रुपये नकद लिए थे। यह राशि भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड के मौजूदा प्रांतीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के माध्यम से पार्टी फंड में जमा कराने के लिए मांगी गई थी, लेकिन न तो राशि पार्टी फंड में जमा हुई और न ही उन्हें कोई पद मिला। इस मामले को लेकर अजीत कुमार गुप्ता ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी।
जांच समिति ने मामले की गहन जांच के बाद रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंप दी, जिसमें मुखलाल पाल को दोषी पाया गया। जांच में स्पष्ट हुआ कि उन्होंने पीड़ित भाजपा नेता से पैसे लेकर किसी आयोग में चेयरमैन जैसे अहम पद दिलाने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया गया।
भाजपा ने प्रदेश की 98 संगठनात्मक जिला इकाइयों में 70 जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किए हैं, जबकि 28 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा बाकी है, जिसमें फतेहपुर भी शामिल है। बीते दिनों जिले से जिला अध्यक्ष पद के लिए 82 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिनमें मौजूदा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने भी दोबारा अपनी दावेदारी पेश की थी। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, आरोप साबित होने के बाद मुखलाल पाल की अध्यक्षी पर अब ग्रहण लग गया है।






