
शिवओम दिक्षित
लखीमपुर खीरी, 21 जनवरी 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने ब्लॉक नकहा के परिषदीय विद्यालयों रवही मुबारकपुर, सेवकहा और पतरासी का औचक निरीक्षण किया। “मिशन मैदान” के तहत निर्माणाधीन खेल मैदानों की प्रगति और शैक्षिक गुणवत्ता का आकलन किया।
यूपीएस पतरासी में खेल मैदान का काम गुणवत्ताविहीन पाया गया, जिससे डीएम नाराज दिखीं। उन्होंने ग्राम सेक्रेटरी प्रिया वर्मा और प्रधानाध्यापक बंदना सिंह से स्पष्टीकरण तलब किया। बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी को शिथिल पर्यवेक्षण के लिए फटकार लगाई और खामियों को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से सवाल-जवाब किया और सही उत्तर देने वालों को टॉफियां देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों में खेल भावना के विकास पर भी जोर देने के निर्देश दिए।
प्राथमिक विद्यालय सेवकहा में डीएम ने रूफटॉप इनडोर गेमिंग जोन का निरीक्षण किया और इसे तय समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।
मिड डे मील की गुणवत्ता परखते हुए डीएम ने बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने खेल मैदान में झूलों और अन्य सुविधाओं की स्थिति की भी जांच की।
डीएम ने कहा कि शिक्षा और खेल का समन्वय बच्चों के समग्र विकास के लिए जरूरी है। निरीक्षण में डीपीआरओ विशाल सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।






