Uttar Pradesh

तिरंगा थामकर यात्रा में शामिल हुए डीएम-एसपी, पुलिस फोर्स ने भी जगाया जोश

अनमोल शर्मा

मुज़फ्फरनगर, 14 अगस्त 2025 :

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व बुढ़ाना कस्बे की सड़कों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा की अगुवाई डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय वर्मा ने की। उनके साथ पुलिस फोर्स व वाहनों के काफिले ने इस यात्रा को भव्य बना दिया।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा के नेतृत्व में तिरंगा रैली की शुरुआत कस्बे की पुलिस चौकी से हुई। अधिकारी हाथों में तिरंगा थामे, जोश और उत्साह के साथ पैदल यात्रा पर निकले। रैली के साथ चल रहे वाहन पर लगे स्पीकर से देशभक्ति के तराने गूंज रहे थे। तिरंगा यात्रा में कस्बे के चौधरी चरण सिंह तिराहे पर स्थानीय युवाओं ने पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया।

वहीं कोतवाली मोड़ पर नगर पंचायत के सभासदों और कर्मचारियों ने फूल बरसाकर अधिकारियों और पुलिस बल का अभिनंदन किया। कोतवाली परिसर में मेपल्स एकेडमी की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा ने कहा कि देशभक्ति केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों से भी प्रदर्शित होनी चाहिए। रैली में भारी संख्या में पुलिसकर्मी और स्थानीय निवासी शामिल हुए, जो पूरे जोश के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button