National

ड्रामे का मास्टरमाइंड निकला सोनम का प्रेमी राज! राजा रघुवंशी की अंतिम यात्रा में छलिया बन पहुंचा – वीडियो वायरल

इंदौर, 10 जून 2025
इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे मामले को और भी सनसनीखेज बना दिया है। वायरल वीडियो में सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाहा राजा की अंतिम यात्रा में भावुक चेहरा बनाए शोक प्रकट करता नजर आ रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि उसी ने सोनम के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि राज कुशवाहा मृतक राजा के ससुर देवी सिंह को सांत्वना दे रहा है और पूरी तरह दुखी नजर आ रहा है। मगर पुलिस की जांच में सामने आया है कि राज ही इस जघन्य साजिश का मास्टरमाइंड है। उसने सोनम के साथ मिलकर शिलॉन्ग में कॉन्ट्रैक्ट किलर्स के जरिए राजा की हत्या करवाई।

मृतक राजा के परिवार को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि राज ऐसा घिनौना काम कर सकता है। उसकी मां और बहन लगातार रो रही हैं और पड़ोसियों ने भी बताया कि वे कभी सोच नहीं सकते थे कि राज ऐसा कुछ करेगा। बताया जा रहा है कि राज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला है और पिछले 10 सालों से इंदौर में रह रहा था। उसकी आय भी ज्यादा नहीं थी – मात्र 15 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह।

सोनम और राजा की शादी के कुछ ही महीने बाद दोनों हनीमून पर शिलॉन्ग गए थे, जहां 23 मई को राजा की लाश जंगलों से मिली थी। जांच में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर राजा को मरवाने के लिए सुपारी किलर्स को 20 लाख रुपये देने की बात कही थी।

पुलिस अब वायरल वीडियो को सबूत के तौर पर जांच में शामिल कर रही है। यह वीडियो साबित करता है कि हत्या के बाद भी राज ने राजा के परिवार के सामने हमदर्दी का नाटक किया और भावुकता की आड़ में सच्चाई को छुपाने की कोशिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button