
प्रमोद कुमार
लखनऊ, 19 अक्टूबर 2025:
रविवार को लखनऊ के दुबग्गा स्थित आईआईएम रोड से निकाली गई “नशा मुक्त फुल मैराथन फॉर विकसित भारत” में केरल के गोपी टी.ने बाजी मारी उन्हें 5 लाख का पुरस्कार दिया गया। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर की पहल पर आयोजित इस 42.2 किलोमीटर की मैराथन में लगभग 5,000 धावकों ने हिस्सा लिया था।
बता दें कि मैराथन का शुभारंभ सुबह 8 बजे राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा और भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया था। दौड़ की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद हजारों प्रतिभागियों ने “नशा छोड़ो, देश जोड़ो” का संदेश देते हुए दौड़ लगाई।
मैराथन के धावकों में शामिल केरल के वायनाड निवासी गोपी टी. ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया और 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन के अमरेश प्रजापति दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें 3 लाख रुपये, जबकि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी ज्ञान बाबू तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 1.5 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। कुल 25 लाख रुपये के पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों को बांटे गए।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार मौर्या, विधायक जय देवी कौशल, विधायक अमरीष रावत, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष विकास किशोर उर्फ आशू, अंकुर रावत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा और प्रधान सर्वेश रावत ने हिस्सा लिया।
यह मैराथन कौशल किशोर के पुत्र आकाश किशोर ‘जैबी’ की पुण्यतिथि पर तीसरी बार आयोजित की गई। आकाश की नशे के कारण असमय मृत्यु के बाद कौशल किशोर ने ‘अभियान कौशल का’ की शुरुआत की थी, ताकि समाज को नशे की बुरी लत से मुक्त कराया जा सके।