
लखनऊ, 17 सितंबर 2025:
देश को सशक्त और युवाओं को सुरक्षित बनाने की दिशा में नशामुक्ति का एक बड़ा अभियान लखनऊ से शुरू हुआ है। गत 6 सितंबर को मोहनलालगंज क्षेत्र से रवाना हुआ “नशा मुक्त मैराथन जागरूकता रथ” गांव-गांव और गली-गली पहुंचकर समाज को नशे की बुराइयों से दूर रहने का संदेश दे रहा है।
इस रथ के माध्यम से 19 अक्टूबर को लखनऊ के दुबग्गा में आयोजित होने वाली “नशा मुक्त फुल मैराथन” के लिए युवाओं और आम नागरिकों को जोड़ा जा रहा है। बुधवार को रथ सीतापुर के सिधौली विधानसभा क्षेत्र पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का स्वागत किया। उनकी इस पहल का स्वागत किया।
कौशल किशोर ने बताया कि मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। यह आयोजन नशे के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का एक बड़ा मंच बनेगा। रथ की यात्रा न केवल लखनऊ बल्कि उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर और हरदोई सहित कई जिलों में भी की जाएगी।
रथ के जरिए लोगों को नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों में परिवारों का टूटना, युवाओं का करियर बर्बाद होना, समाज के कमजोर होने आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस अभियान को सरकार और संस्थाओं के साथ-साथ आम लोग भी सहयोग दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग रथ का स्वागत कर रहे हैं। स्वेच्छा से दान देकर इस जनआंदोलन को मजबूत बना रहे हैं। यह अभियान नशे के खिलाफ समाज की एकजुटता और बदलाव की पहल का प्रतीक बनता जा रहा है।






