अंशुल मौर्य
वाराणसी, 17 जून 2025:
यूपी में वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम नशे में धुत एक कार सवार ने तेज रफ्तार में अपनी गाड़ी दौड़ाते हुए कई राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की टांग टूट गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। हैरानी की बात यह कि कार में एक पिटबुल डॉग भी सवार था। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है।
ठोकर लगने से गिरने पर फिर चढ़ा दी कार, मचा रहा हंगामा
शाम करीब 4 बजे आदमपुर के पठानी टोला इलाके में नशे की हालत में कार चला रहे ड्राइवर ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस कदर लापरवाही से वाहन दौड़ाया कि राह चलते लोग उसकी चपेट में आते गए। हनुमान फाटक निवासी इशराक अहमद इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वो ठोकर लगने से पहले सड़क पर गिरे उठने की कोशिश ही कर रहे थे कि ड्राइवर ने फिर कार चढ़ा दी। उनकी टांग में फ्रैक्चर हो गया। अन्य घायलों को भी गहरी चोटें आईं।
बाइक से टकराकर रुकी कार, पिटबुल की वजह से सहमे रहे लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, तो ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया। लेकिन एक बाइक से टकराने के बाद उसकी कार रुक गई। बताया गया कि कार सवार काफी दूर से यहां तक आया था। रोड संकरी होने के बावजूद कार लेकर अंदर घुस आया। लापरवाही से भरी ड्राइविंग से कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। कार के अंदर नशे में धुत ड्राइवर के साथ एक पिटबुल डॉग मौजूद था, जिसके डर से लोग पास जाने से कतरा रहे थे।
बिहार का निवासी है कार सवार युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया, केस दर्ज
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि पुलिस को ड्रिंक एंड ड्राइव की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अर्टिगा कार (नंबर BR 01 4433) को रोका, जिसमें नशे की हालत में एक युवक मिला। उसने अपना नाम अविनाश कुमार, निवासी बिहार बताया। कार में मौजूद पिटबुल डॉग की वजह से लोग ड्राइवर तक पहुंचने में हिचक रहे थे। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में इशराक अहमद के बेटे की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |