लखनऊ, 8 जनवरी 2026:
यूपी में जारी भीषण ठंड के बीच स्कूली बच्चों को राहत देते हुए लखनऊ के डीएम ने बड़ा फैसला लिया है। लखनऊ जिले में प्री-प्राइमरी से कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।
हालांकि लखनऊ समेत पूरे प्रदेश के बेसिक स्कूलों में पहले से ही उनके शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश है। ऐसे में कक्षा एक से आठ तक बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को फिलहाल राहत रहेगी।

वहीं दूसरी ओर माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 9 से 12) के लिए अवकाश में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। सीएम योगी द्वारा घोषित 5 जनवरी तक अवकाश के बाद माध्यमिक विद्यालय 6 जनवरी से दोबारा खुल गए। हालांकि, सर्दी को देखते हुए इनके समय में बदलाव किया गया है। लखनऊ में माध्यमिक विद्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे।
मालूम हो कि मौसम आधारित अवकाश दो स्तरों पर घोषित किए जाते हैं। राज्य स्तर पर शासन द्वारा और जिला स्तर पर डीएम, बीएसए या जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से घोषित किए जाते हैं। फिलहाल कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को बंद करने को लेकर कोई नया जिला स्तरीय आदेश जारी नहीं हुआ है।
मौसम की बात करें तो प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है। लखनऊ में सुबह घना कोहरा छाया रहा। सर्द पछुआ हवा ने गलन को और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल ठंड से अभी राहत के आसार नहीं हैं।






