संभल,18 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के संभल में रमजान के महीने के दौरान सुहैल नाम का व्यक्ति पुरानी परंपरा को निभाते हुए तड़के 3 बजे ढोल बजाकर लोगों को सेहरी के लिए जगा रहा है। मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक के बाद, वह इस अनूठे तरीके से रोजेदारों को उपवास से पहले भोजन करने के लिए जागने का संदेश दे रहा है।
सुहैल हर सुबह संभल की गलियों में घूमकर “उठ जाओ भाइयो, सेहरी का समय हो चुका है” का संदेश दोहराते हुए ढोल बजाता है। उसने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने के आदेश के बाद मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद हो गया है, जिससे लोगों को सेहरी के लिए उठने में कठिनाई हो रही है। इसी कारण उसने यह जिम्मेदारी खुद उठाई है, ताकि सभी रोजेदार समय पर सेहरी कर सकें और अपना रोजा रख सकें।
गौरतलब है कि 2022 में यूपी सरकार ने धार्मिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद से मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल सीमित हो गया है। सुहैल का यह प्रयास लोगों को पुरानी परंपरा की याद दिला रहा है और रमजान के दौरान उनकी मदद कर रहा है।