कुमार स्मृति
नयी दिल्ली, 21 सितंबर, 2024
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की द्वारका आवासीय योजना के लिए 24 से 26 सितंबर के बीच ई नीलामी की जाएगी। यह लाइव ई नीलामी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगी। इसके बाद दोपहर तीन बजे से चार बजे तक चलेगी।
डीडीए अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती निविदा प्रक्रिया एक घंटे की होगी। इस दौरान यदि बाद के पांच मिनट में किसी फ्लैट के लिए कोई ऊंची बोली लगाई जाती है, तो निविदा प्रक्रिया स्वतः पांच मिनट के लिए बढ़ जाएगी। यह प्रक्रिया केवल 20 मिनट तक जारी रहेगी।
यदि कोई निविदा प्रक्रिया दो घंटे 40 मिनट के समय से ज्यादा जारी रहती है तो ई नीलामी दोपहर 1.40 बजे तक ( पहला सत्र) या शाम 5.40 बजे तक (दोपहर सत्र) चलेगी। यह आवेदनों की संख्या पर निर्भर करेगा
डीडीए की वेबसाइट पर फ्लैट खरीदारों को आनलाइन अभ्यास के माध्यम से इन फ्लैटों की बोली लगाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। ई-नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के तरीके के बारे में भी समझाया जाएगा। ई नीलामी का डेमो 21 से 23 सितंबर के बीच सुबह 11 बजे आनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जिससे फ्लैट खरीदारों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।