
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 6 जुलाई 2025:
यूपी के वाराणसी जिले की सिगरा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास एक रिवाल्वर व पिस्टल भी बरामद हुई है। बदमाश अपने काले कारोबार पर परदा डालने के लिए अंडा और ब्रेड का कारोबार करता था।
सिगरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया तस्कर खुर्शीद आलम उर्फ गामा है। उसके कब्जे से 32 बोर की पिस्टल, एक रिवॉल्वर और दो कारतूस बरामद किए गए। एसीपी चेतगंज डॉ. इशान सोनी ने बताया कि खुर्शीद आलम बिहार के मुंगेर से अवैध हथियार लाकर वाराणसी में सप्लाई करने की योजना बना रहा था।
नदेसर इलाके में अंडे और ब्रेड की दुकान चलाने वाला यह तस्कर इस कारोबार की आड़ में अपने काले धंधे को अंजाम दे रहा था। सिगरा के अमूल डेयरी कॉलोनी में संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुलिस ने उसे दबोचा। जांच में खुलासा हुआ कि खुर्शीद का आपराधिक इतिहास पुराना है और वह 1994 में जेल भी जा चुका है। पुलिस खुर्शीद के आपराधिक नेटवर्क की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि वह किन-किन लोगों को हथियार सप्लाई करता था।






