
अनमोल शर्मा
मेरठ,3 मार्च 2025:
यूपी के मेरठ जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में बाजार से गुजर रहे एक वृद्ध को उसके ही नाती ने चाकुओं से गोद डाला। वृद्ध ने वहीं दम तोड़ दिया। हमले के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी कासिफ ने बताया कि उसने डेढ़ हजार रुपये नाना से उधार लिए थे वो उसी रकम को वापस मांग रहे थे इसीलिये जान ले ली।

उधार की रकम वापस मांगने पर नाराज था नाती
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जाटव नगर क्षेत्र में रहने वाले 65 साल के हाजी गयासुद्दीन की लिसाड़ी गेट के पास दुकान है। रिश्ते में उसका नाती लगने वाला कासिफ सिद्दीकनगर में रहता है। कासिफ ने हाजी गयासुद्दीन से डेढ़ हजार रुपये उधार लिए थे। हाजी इसी रकम को वापस मांग रहा था। कई बार कहने पर कासिफ भी उससे नाराज था।
पुलिस ने छह घण्टे में पकड़ा आरोपी, भेजा जेल
रविवार की शाम कासिफ हाजी गयासुद्दीन की दुकान पर पहुंचा तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद कासिफ ने उस पर चाकू से वार करने शुरू कर दिए। ताबड़तोड़ कई जानलेवा वार से खून से लथपथ हाजी वहीं गिर पड़ा और उसकी जान चली गई। भरे बाजार हुई वारदात से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर लिसाड़ी गेट थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपी कासिफ को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उसे सोमवार को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया।






