
मयंक चावला
आगरा, 12 जुलाई 2025:
यूपी के आगरा जिले में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एस. पी. सिंह बघेल ने रेलवे ऑफिसर्स क्लब में रोजगार मेले के दौरान 100 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान पीएम मोदी का वर्चुअल सम्बोधन सुना गया। मंत्री डॉ. बघेल ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी देकर लगातार अपने वादे निभा रही है।

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एस.पी.सिंह बघेल ने दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन प्रसारित हुआ। रेलवे द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में केंद्रीय राज्यमंत्री ने रेलवे विभाग के 60, रक्षा विभाग के 7, डाक विभाग के 6, बैंकिंग सेक्टर के 5 और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के 22 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए।
इस अवसर प्रो. बघेल ने कहा कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया गया था, उसे पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जा रहा है। आज देशभर के 47 विभिन्न स्थानों पर आयोजित रोजगार मेलों में कुल 51,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। रोजगार मेले न केवल युवाओं को अवसर प्रदान कर रहे हैं, बल्कि देश में रोजगार के प्रति जागरूकता और आशा की भावना भी जगा रहे हैं।






