मुरादाबाद,23 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में मुरादाबाद जिले को 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके तहत जिले के 3 हजार युवाओं को 5 लाख रुपये तक का लोन देकर रोजगार से जोड़ने की योजना बनाई गई है। मुरादाबाद मंडल के प्रत्येक जिले में लगभग 1000 लोगों को लोन प्रदान किया जाएगा। 21 से 40 वर्ष तक के युवा इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं और अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। जिला उद्योग प्रस्थान और उद्यमिक विकास केंद्र के माध्यम से यह प्रक्रिया सरल और प्रभावी तरीके से पूरी की जा रही है।
इस योजना के तहत युवा एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन करवाकर कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं या अपने मौजूदा व्यापार को बढ़ा सकते हैं। सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाए। अधिकारी योगेश कुमार के अनुसार, सरकार की यह पहल युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक होगी।