लखनऊ, 18 जून 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में बुधवार तड़के पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। गिरफ्तार बदमाश की पहचान सआदतगंज निवासी जिला बदर हिस्ट्रीशीटर अनीस के रूप में हुई है। अनीस को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार लंगड़ा फाटक के पास दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई लेकिन बदमाश भागने लगे और बाइक फिसलने से गिर पड़े। इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अनीस के पैर में गोली लग गई। उसका साथी फरार हो गया। गिरफ्तार अनीस के पास से तमंचा, दो कारतूस, बाइक, मोबाइल फोन और लूट के 600 रुपए बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान सामने आया कि अनीस ने 6 जून को आलमबाग बस स्टैंड के पास लूटपाट की था। फर्रुखाबाद निवासी सर्वेश अपनी पत्नी अनुराधा के साथ अयोध्या से लौटकर ई-रिक्शा से कृष्णानगर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने अनुराधा का पर्स लूट लिया था। इस दौरान अनुराधा रिक्शा से गिरकर घायल हो गई थीं। उनके पर्स में 11 हजार रुपए नकद, सोने की चेन, कान के कुंडल और घर की चाभियां थीं। आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने पुष्टि की है कि अनीस इस लूटकांड में भी शामिल था। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।