
रायपुर, 26 जून 2025
छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कगार’ से एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इसी कड़ी में गुरुवार तड़के छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कोहकामेटा थाना क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस भीषण मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गई है। जानकारी अनुसार राज्य खुफिया विभाग को सूचना मिली है कि प्रमुख माओवादी नेता और बल के सदस्य अबूझमाड़ के जंगलों में गुप्त बैठक कर रहे हैं।
इसी सूचना के आधार पर माड़ डिवीजन में माओवादी नेटवर्क को बेअसर करने के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत नारायणपुर डीआरजी, कोंडागांव डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कॉबिंग ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई.. 8 घंटे की तक हुई इस भीषण मुठभेड़ के बाद माड़ डिवीजन की सक्रिय सदस्य रही दो महिला नक्सलियों को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। ऑपरेशन पर जानकारी के लिए आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने बताया कि घटनास्थल पर दो शव, एक राइफल, एक 315 बोर बंदूक, एक मेडिकल किट और सुरक्षा बलों को फंसाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों व्दारा पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।






