
मथुरा, 9 मार्च 2025:
यूपी के मथुरा जिले की पुलिस ने रविवार सुबह एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद को मार गिराया है। हापुड़ जिले के रहने वाले सरगना के खिलाफ हत्या, लूट और डकैती समेत तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। मथुरा से भी कई मामलों में वांटेड फाती उर्फ असद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था।
हाईवे पुलिस ने घेराबंदी कर किया ढेर
हाईवे थाना प्रभारी आनंद शाही के अनुसार पुलिस को रविवार तड़के मुखबिर से सूचना मिली थी कि छैमार गिरोह का सरगना मथुरा के हाईवे क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर इलाके में घेराबंदी की गई। पुलिस के रोकने पर फाती उर्फ असद ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मथुरा समेत कई जिलों की पुलिस को थी तलाश
मारा गया बदमाश फाती उर्फ असद मूल रूप से हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर का रहने वाला था। उस पर हत्या, लूट और डकैती सहित 36 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। मथुरा पुलिस समेत कई जिलों की पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छैमार गिरोह आपराधिक गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय था। खासतौर पर लूट व डकैती की वारदातों में शामिल रहा है। मुठभेड़ के बाद पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी है।






